गौरीगंज, अगस्त 19 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता एएच इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को हुई जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी ने सीनियर वर्ग का खिताब जीत लिया। फाइनल में टीकरमाफी ने हनफी इंटर कॉलेज रसूलाबाद को 24-10 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की चार टीमों के साथ जूनियर व सब जूनियर वर्ग की कई टीमें शामिल रहीं। जूनियर वर्ग में भी राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी ने एएच इंटर कॉलेज को 20-07 से पराजित कर मंडल स्तरीय मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। सब जूनियर वर्ग का खिताब एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दादरा को 10-08 से हराकर अपने नाम किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने किया। निर्णायक मंडल में राजेश कुमार, राज किशोर सिंह, प्रेम चंद्र, कीर्तिपाल सिंह और प्रहलाद शामिल रहे।

हिं...