नोएडा, नवम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग की टीम का गठन करने के लिए आज यानी शनिवार को ट्रायल का किया जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मंडलीय ट्रायल में शामिल होगी। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि गाजीपुर में 6 से 8 दिसंबर तक जूनियर महिला वर्ग में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मलकपुर खेल परिसर में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी एक दिसंबर को मेरठ में आयोजित होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेंगी। जिला स्तरीय ट्रायल में 20 वर्ष से कम और 65 किग्रा कम भार वाली खिलाड़ी ही भाग लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...