हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी। जिला स्तरीय अनुसूचित जनजाति (एसटी) ओपन बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 दिसंबर को सुबह 8 बजे से हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800 व 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक और रिले रेस का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड व एसटी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी अवश्य लाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...