बांका, जुलाई 16 -- बांका। एक संवाददाता मंगलवार को समग्र शिक्षा सभागार, बांका में निपुण बिहार मिशन की प्राप्ति हेतु पीयर लर्निंग अप्रोच पर एक जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री देव नारायण पंडित ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर निपुण बिहार से संबंधित गाइडबुक का विमोचन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...