सिमडेगा, मई 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिले में आधार नामांकन और अद्यतन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि आधार कार्ड आज विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, बैंक, पोस्ट आफिस, और पंचायत स्तर बच्चों, बुजुर्गों और अन्य वंचित वर्गों का आधार नामांकन व अद्यतन कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा मोबाइल आधार सेवा शुरू कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंच बनाई जाएगी। मौके पर डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, डीएसडब्ल्यू, शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...