हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि हजारीबाग समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में आधार पंजीकरण और अद्यतन सेवाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन करते हुए जिला परियोजना पदाधिकारी युआईडी को इन केंद्रों की उपलब्धता हर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधाओं से जुड़ी आधार सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक के दौरान उन्होंने आधार अपडेट में देरी,नाम सुधार,बायोमेट्रिक त्रुटि तथा आधार जारी होने में विलंब जैसी शिकायतें क...