देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। आईसीटी चैंपियनशिप झारखंड शिक्षा महोत्सव 2025 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान देवघर द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है। दिए गए पत्र में यह जिक्र है कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देशानुसार आईसीटी चैंपियनशिप झारखंड शिक्षा महोत्सव 2025 प्रतियोगिता के प्रखंड स्तर पर समापन के उपरांत जिला स्तर पर आईसीटी चैंपियनशिप झारखंड शिक्षा महोत्सव 2025 का आयोजन सीएम एसओई मातृ मंदिर उच्च विद्यालय देवघर में निर्धारित तिथि के अनुसार कराया जाना है। 18 नवंबर को प्रथम पाली में कक्षा 9 एवं द्वितीय पाली में कक्षा 10 के प्रखंड स्तरीय विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे। जबकि 19 नव...