पूर्णिया, मार्च 22 -- पूर्णिया। रमजान के पाक महीने में भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए 22 मार्च को जिला स्कूल पूर्णिया में भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है। इस विशेष अवसर पर सांसद पप्पू यादव भी शामिल होंगे और रोज़ेदारों के साथ इफ्तार करेंगे। आयोजन को लेकर सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह दावत-ए-इफ्तार सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास है, ताकि समाज में आपसी सौहार्द बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...