अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 24 जुलाई को आयोजित की गयी है। इस बैठक में सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों की समस्याओं व शिकायतों के समयबद्ध अनुश्रवण एवं निराकरण सुनिश्चित किये जाने के लिए चर्चा की जायेगी। यह जानकारी ले. कर्नल संजीव कुमार सदस्य सचिव, जिला सैनिक बंधु समिति व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अयोध्या ने दिया है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...