धनबाद, जून 3 -- धनबाद । धनबाद जिला झामुमो में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। धनबाद जिला कमेटी से लेकर बलियापुर प्रखंड कमेटी तक बवाल मचा हुआ है। बिना अध्यक्ष की सहमति के उपाध्यक्ष बैठक बुला रहे हैं। वहीं प्रखंड अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना प्रखंड सचिव बैठक बुलाने पर जिला कमेटी के पदाधिकारियों के तेवर गरम है। जिला सचिव मन्नू आलम ने जिला उपाध्यक्ष कालीचरण महतो और बलियापुर के प्रखंड सचिव निर्मल रजवार को शो-कॉज जारी करते हुए बिना अध्यक्ष को सूचना दिए बैठक करने पर जवाब मांगा है। जिला सचिव मन्नू आलम ने जिला उपाध्यक्ष कालीचरण महतो को शो-कॉज जारी करते हुए पूछा है कि 20 मई को आपने सर्किट हाउस में जिला कमेटी की आपात बैठक बुलाई। उसी दिन सीएम हेमंत सोरेन बीबीएमकेयू के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। आपने किस परिस्थिति में आपात बैठक बुलाई और इसकी खबर जिला ...