पूर्णिया, मार्च 6 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर किरण छेत्री जी का आगमन हुआ। सर्वप्रथम पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर किरण छतरी ने अपने वक्तव्य में सभी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक को-ऑर्डिनेशन के माध्यम से बूथ कमेटी को मजबूत करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी सभी प्रखंड अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एक समन्वय कमेटी बनाकर एक साथ काम करेंगे। उन्होंने 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में प्रभारी के रूप में एक वरिष्ठ पदाधिकारी को जिम्मेदारी देनी होगी और इस प्रकार पंचायत स्तर पर भी प्रभारी नियुक्त ...