बस्ती, जून 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस वर्षगांठ पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशन में जिला अस्पताल बस्ती से महिला थाना तक छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। योग के जरिये कैसे शरीर फिट रख सकते हैं और कई रोगों से बचा जा सकता है इसके प्रति जागरूक किया गया। हाथ में बैनर, पोस्टर लेकर लोगों को स्लोगन के जरिये प्रेरित किया गया। जिला अस्पताल परिसर से रैली शुरू हुई। गेट से होते हुए महिला थाना तक पहुंची और वहां समापन हुआ। योग प्रशिक्षक परवेज आलम की ओर से योग करने के फायदे बताए गए। इस पैदल रैली में एसआईसी डॉ. खालिद रिजवान अहमद, नोडल अधिकारी एसएसके डॉ. राम अनुग्रह, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के मैनेजर प्रत्यूष पांडेय, एसटीआई, ओएसटी, एसएसके के समस्त स्टाफ, अर्श काउंसलर, सहित तमाम लोग उपस्थित...