गाजीपुर, फरवरी 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। इजराइल, जर्मनी एवं जापान में रोजगार जिला सेवायोजन विभाग दिलाएगा। इसके लिए बेरोजगार युवाओं को आवेदन करना होगा, आवेदन के बाद कंपनियों की ओर से साक्षात्कार भी लिया जाएगा। नर्सिग, होम-बेस्ट, केयर गिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर नर्सिंग डिप्लोमा योग्यता धारी आवेदन कर सकते है। इसमें इजराइल में पुरुष एवं महिला के लिए आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। इसमें काम करने वालों को वेतन एक लाख 31 हजार 818 रूपये मिलेगा। पांच हजार पदों पर चयन किया जाएगा। जापान में पुरुष व महिला के लिए केयर गिवर पद के लिए शैक्षिक योग्यता नर्सिग डिप्लोमा आयु 20 से 27 वर्ष के बीच, वेतन एक लाख 16 हजार 976 रूपये, कुल 50 पद पर आवेदन कर सकते है। जिला सेवा योजन अधिकारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि इससे संबंधित जानकारी के लिए ...