भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर। सीनियर वॉलीबॉल टीम का चयन रविवार को सैंडिस कंपाउंड में किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय व संयोजक नीलकमल राय ने दी। उक्त पदाधिकारीद्वय ने बताया कि ट्रायल महिला एवं पुरुष टीम के लिए किया जाएगा। ट्रायल रविवार को दोपहर बाद दो बजे से सैंडिस कंपाउंड स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पर होगा। चयनित टीम बेगूसराय जिले के बीहट में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...