नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को इंद्रा नगर में जिला समाज कल्याण कार्यालय (उत्तर-पश्चिम-I एवं II) के नए और आधुनिक भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दफ्तर से 15 विधानसभाओं की जनता को सीधे और त्वरित लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह और विधायक राजकुमार भाटिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नई इमारत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे लाभार्थियों को बेहतर अनुभव और तेज सेवा मिलेगी। समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने बताया कि नवनिर्मित कार्यालय का भवन 2.14 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। ये कार्यालय पिछले कई वर्षों से रोहिणी में एक विद्यालय भवन में चल रहे थे। इस कार्यालय में रिठाला, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर माजर...