गौरीगंज, अगस्त 25 -- मुसाफिरखाना। भाजपा काशी क्षेत्र की ओर से जारी सूची में रसूलाबाद निवासी अखिलेश पांडेय को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान का जिला संयोजक बनाया गया है। अखिलेश पांडेय इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अमेठी के जिला संयोजक और जौनपुर विभाग के विभाग संयोजक के रूप में जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव से अभियान को मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...