पीलीभीत, जनवरी 17 -- जिला संयुक्त बार एसोसिएशन का चुनाव आज (शनिवार) को सुबह दस बजे से होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राजीव अवस्थी, पूर्व अध्यक्ष बाबूराम शर्मा और पूर्व सचिव साबिर हुसैन मैदान में हैं। जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 408 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। शुक्रवार को दिन भर चुनावी गहमागहमी नजर आई। प्रत्याशी मतदाताओं से सम्पर्क करने में व्यस्त रहे। जगह-जगह चाय पर चुनावी चर्चा होती रही। चुनाव अधिकारी कुलदीप सक्सेना ने बताया कि मतदान सम्बंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। चार बजे से मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राजीव अवस्थी, पूर्व अध्यक्ष बाबूराम शर्मा व पूर्व सचिव साबिर हुसैन, महामंत्री प...