साहिबगंज, नवम्बर 23 -- साहिबगंज। जिला के शतरंज प्रेमियों की बैठक फूलो-झानो इंडोर स्टेडियम में रविवार को राजीव ओझा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला में शतरंज के विकास, इसको प्रोत्साहन देने आदि पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए एक जिला समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक जो 30 नवम्बर रविवार को 11-30 बजे होगी उसमें जिला शतरंज संघ का कमिटी गठन किया जायेगा। आज के बैठक में कमलेश प्रसाद कुशवाहा, नीलांबर प्रसाद महतो, विक्रम कुमार मिश्रा, रवि गुप्ता, सजल कुमार दास आदि शतरंज प्रेमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...