धनबाद, मई 26 -- धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से सोमवार को वॉलीबॉल स्टेडियम में 25वीं समर वालीबॉल कोचिंग कैंप का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें विभिन्न आयु वर्गों के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में स्कूल क्लब के बालक एवं बालिका वॉलीबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे। 26 मई को दोपहर 3:30 बजे आयु प्रमाण पत्र एवं वालीबॉल किट्स के साथ रिपोर्ट करनी है। नि:शुल्क कैंप में इच्छुक कोई भी वॉलीबॉल खिलाड़ी अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव एवं प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...