गंगापार, मई 18 -- डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के जिला कार्यकारिणी समिति की एक आकस्मिक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक स्थानीय डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय मेजारोड में संपन्न हुई। बैठक में कहा गया कि इस समय जिले में कुछ ऐसे संगठन बन गए हैं,जो मात्र कागजों तक ही सीमित हैं। उक्त अस्तित्व हीन संगठन खेल व खिलाड़ियों को भ्रमित करने तथा उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अवरोध बनकर खड़े हैं। जिस कारण से जनपद में खेल व खिलाड़ियों का भारी नुकसान हो रहा है। बैठक में मुख्य रूप से जॉर्डन एचनाथ, केपी सिंह, आरपी शुक्ल, सीपी मिश्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...