जमुई, जून 3 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि सोमवार को जिला विधिज्ञ संघ के होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को लेकर आम सभा से चुने गए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने चुनाव कार्यक्त्रमों की घोषणा कर दी। श्री सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय कक्ष में चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार को कर दिया गया है । मतदाता सूची में नाम को लेकर आपत्ति प्राप्त करने की तिथि तीन से लेकर 6 जून तक है । प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 9 जून से 11 जून तक 4:00 बजे दिन तक दिया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जून को होगा । श्री सिंह ने आगे बताया कि चुनाव को लेकर नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने एवं नामांकन करने की तिथि 13 से 21 जून तक 12:30 अपराहन से 5:00 बजे अपराह्न तक है । उम्मीदवारी शुल्क चुनाव कार्यालय में 1...