फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे। जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने, लंबित मामलों के समाधान तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी। --- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाएगा पलवल। जिला प्रशासन एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 24 दिसंबर को प्रात: 10 बजे महाराणा प्...