बदायूं, मई 18 -- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में ग्राम प्रधान के पुत्र ने वाद दायर किया है। यह वाद जिला विकास अधिकारी के खिलाफ दायर किया गया है और कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। प्रधान के बेटा ने जिला विकास अधिकारी पर दो लाख रुपये रिश्वत मांगने और न देने पर जांच में फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने का भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में इस्लामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी के ग्राम प्रधान राधेश्याम गिरी के बेटे राजीव ने जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ याचिका दायर की है। इस याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई को 23 मई को होगी। तब तक इस्लामनगर थाना पुलिस और ब्लाक से रिपोर्ट मांगी है। दायर याचिका में राजीव ने बताया कि बिल्सी तहसी...