मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन की बैठक बुधवार को नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में हुई। बैठक में एसोसिएशन के संचालन व उसके 40 साल पूरा होने पर जिला रैपिड चेस चैम्पियनशिप 25 दिसंबर को कराने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, नई कार्यकारिणी की सूची ऑल बिहार चेस एसोसिएशन को भेजने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के सचिव अभिषेक सोनू ने कार्यकारिणी के नये पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उदय कुमार विकल, राजीव रंजन, कृष्ण कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव अमित चंदन, हरिओम, अजय कुमार, संजीव कुमार, डॉ. अनवर हुसैन, सौरव आनंद, धर्म कुमार, चंदन कर्ण आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...