बेगुसराय, मई 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के निगम वार्ड संख्या 25 बाघी मोहल्ला स्थित राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बूटन साह के आवासीय परिसर में बुधवार को राजद सांगठनिक चुनाव को लेकर एक दिवसीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्व विधायक लाल बाबूराम ने की। सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी रामनरेश यादव ने संचालन किया। बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रखंड सहायक निर्वाचित पदाधिकारी शामिल हुए। सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी राम नरेश यादव ने कहा आप लोगों को पार्टी की संवैधानिक जिम्मेदारी दी जा रही है। आपकी ईमानदारी पर संगठन मजबूत और धारदार बनेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी लाल बाबू राम ने कहा राष्ट्रीय जनता दल मात्र एक संवैधानिक पार्टी है जो अपने संगठन में भी आरक्षण का प्रावधान किया है। दलितो...