उत्तरकाशी, सितम्बर 29 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को जिला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों को स्वीकृत सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देने को कहा। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा विभाग, स्वस्थ्य, उद्यान, कृषि, सिंचाई सहित अन्य विभागों के जिला योजना में आवंटित बजट और वर्तमान प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। डीएम आर्य ने जनहित की प्राथमिकताएं सबसे पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन योजनाओं से सीधे आम व्यक्ति लाभान्वित...