टिहरी, अक्टूबर 12 -- जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जीएम डीआईसी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। योजना की राशि समय पर खर्च करने को विभागों को चेताया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, लघु सिंचाई, वन, समाज कल्याण, उद्यान, मत्स्य, पर्यटन सहित अन्य विभागों को जिला योजना में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय की स्थिति एवं अद्यतन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते ससमय देने को कहा। डीएम ने कहा कि जिन भी विभागों को अपने कार्यों में संशोधन करने हैं, वह 25 अक्टूबर तक प्रस्ताव उपलब्ध करा दें। जिला योजना के अंतर्गत व्यय एवं निर्माण कार्यों की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण शिक्षा,...