सहारनपुर, मई 22 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में चतुर्थ जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 31 मई को नेशन बिल्डर्स एकेडमी बेरीबाग सहारनपुर के सभागार में आयोजित की जाएगी। संस्थाध्यक्ष एन के शर्मा ने बताया कि इच्छुक प्रतियोगी प्रतिदिन सुबह छह बजे से नौ बजे तक अपने रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में नौ से 55 वर्ष तक के महिला व पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। जिले से चुने हुए अभ्यर्थी आगे प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा योगासन प्रतियोगिता को खेलो इंडिया में समिल्लित कर लिया है। अब ये अभ्यर्थी अच्छा प्रदर्शन कर के ओलंपियन भी बन सकते है उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चे और बड़े सभी योग से सीधे जुडें और इस प्रतियोगिता...