दरभंगा, मई 27 -- लहेरियासराय। जिला मोहर्रम कमेटी की चुनाव समिति ने सोमवार को वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू के मिर्जा हयात बेग स्थित आवासीय कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन किया। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए कमेटी की कार्यकारिणी के चुनाव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी, जावेद अनवर, डब्बू खान, नफीसुल हक रिंकू व इकबाल हसन रिशु ने कहा कि चुनाव इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए होगा। इसमें वर्ष 2024 के लाइसेंसधारी अखाड़िया एवं जिला मुहर्रम कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव अपने मतों का उपयोग करेंगे। मतदाता सूची का प्रकाशन एक जून को होगा। इस सूची पर दावा-आपत्ति तीन जून तक किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन रांच जून को होगा। सदस्यों ने बताया कि नामांकन शुल्क में अध्यक्ष, म...