धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले में सोमवार को कुष्ठ रोगी खोज अभियान की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने सदर अस्पताल से इस अभियान का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर कुष्ठ जागरुकता रथ रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान 26 नवंबर तक चलेगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगे। जिनमें कुष्ठ के लक्षण या संदेह पाया जाएगा, उनकी विस्तृत जांच कराई जाएगी और पुष्टि होने पर उनका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि समय पर इलाज से कुष्ठ रोग के फैलाव को रोका जा सकता है और मरीज को दिव्यांगता से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दें ताकि किसी भी संभावित मरीज की पहचान समय पर हो सके। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकार...