धनबाद, फरवरी 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में 256 पंचायत है। यक्ष्मा विभाग अभी तक इसमें एक पंचायत को भी टीबी मुक्त पंचायत घोषित नहीं कर पाया है। इसको लेकर राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने नाराजगी जताई और यक्ष्मा नियंत्रण की दिशा में ठोस पहले करने का सख्त निर्देश दिया है। राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी शुक्रवार को राज्य सर्विलांस पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह और राज्य लेखा पदाधिकारी के साथ धनबाद आए थे। टीम ने जिला में चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में एक भी पंचायत यक्ष्मा मुक्त पंचायत के रूप में नहीं चुनी गई है। इसपर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। अधिकारियों के साथ वे सदर अस्पताल भी गए। वहां टीबी जांच और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों को टीबी जांच ...