जमशेदपुर, फरवरी 27 -- जमशेदपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जमशेदपुर और घाटशिला अदालत में 8 मार्च शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त अधिसूचना जारी की है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 तरह के मामलों की तत्काल सुनवाई और निष्पादन दोनों पक्ष की सहमति से होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल सदस्यों की टीम बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...