गौरीगंज, जून 19 -- अमेठी। 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां पूर्व से सुनिश्चित करें। एडीएम न्यायिक अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय में सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें 500-600 लोग सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। इसके अलावा सभी तहसीलों, नगर निकायों, ब्लॉकों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवनों, अमृत सरोवर और स्टेडियम में भी योग कार्यक्रम होंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर बैठने, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा व एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित क...