बेगुसराय, नवम्बर 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने डीएम से जिला शिक्षा कार्यालय को बेगूसराय मुख्यालय में ही कहीं स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय शाहपुर डायट में स्थानांतरित होने से दूर-दराज से आने वाली शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाहपुर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि देहात में कार्यालय स्थानांतरित होने से विशेष रूप से महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय कार्य से कार्यालय आने-जाने में काफी परेशानी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को बेगूसराय मुख्यालय में ही किसी जगह स्थानांतरित किया जाए। ताकि दूर दराज से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सुविधा मिल सके। मांग के ऊपर विचार नहीं किए जाने पर लोकतांत्रिक ढंग से ...