जमुई, नवम्बर 20 -- खैरा। निज संवाददाता खैरा स्थित शोभा वाटिका के प्रांगण में बुधवार को जिला मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में डीएम नवीन पुलिस, एसपी विश्वजीत दयाल ,एसडीपीओ सतीश सुमन सहित जिले भर के सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निर्भिकता पूर्वक मतदान कराने में उनकी भूमिका अहम थीं। इस उपलक्ष्य में सभी पुलिस पदाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए प्रक्रिया शुरू करने में जुड़ जाएं और विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनाव भी सफलतापूर्वक निष्पादन करें। एसपी ने कहा कि प्रत्येक थाना में जो रूट...