बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं। सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है और रात को बिना कंबल-रजाई के रुकना मुश्किल है। ऐसे में मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों की सर्दी से सुरक्षा को लेकर जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने इंतजाम शुरू कर दिया है। जिला महिला अस्पताल ने रैनबसेरा की व्यवस्था की है। जिससे मरीजों के तीमारदारों को ठहरने की व्यवस्था की जा सके। अब तीमरादरा इधर-उधर नहीं भटकेंगे। सोमवार को जिला महिला अस्पताल में रैनबसेरा की व्यवस्था की गई है। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शोभा अग्रवाल ने सर्दी में तीमरादारों के ठहरने की व्यवस्था की है। जिला महिला अस्पताल में कैंटीन के बगल में बंद पड़े रैनबसेरा को खुलवा दिया है। उस बिल्डिंग से सीएमएस ने कबाड़ा निकलवा दिया है इसके अलावा यहां धुलाई के साथ-साफ-सफाई बेहतर कराई है। वहीं छह बैड को भी रैनबसेरा में डाला गया है।...