मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। कला संस्कृति व युवा खेल विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मशाल खेल प्रतियोगिता सीजन-1 सोमवार से पं. नेहरू स्टेडियम, खेल भवन व मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगी। रविवार को दिन में हुई बारिश के बावजूद जिला खेल विभाग देर शाम तक तैयारी में जुटा रहा। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार सोमवार को 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। मौके पर जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन को जिले के कई सरकारी स्कूलों में तैनात खेल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्कूलों से आने वाले प्रतिभागियों को खेल भवन व स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ठहराया जाएगा। स्पोर्ट्...