जमुई, जुलाई 30 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार के मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में 30 जुलाई को अपराह्न में जिला बीस सूत्री की बैठक होगी। बैठक की तैयारी जारी है। सदस्य ई.शंभू शरण ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिला बीस सूत्री की बैठक में गतिमान योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और प्रगति प्रतिवेदन पर मंथन होगा। ई. शरण ने आगे कहा कि प्रभारी मंत्री पूर्वाह्न में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और डॉ.भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महिलाओं से कथोपकथन करेंगे। उन्होंने प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। उधर अंतःपुर के नारद मुनि बताते हैं कि जिला बीस सूत्री की बैठक ...