भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर जिला बास्केटबॉल संघ का कार्य पिछले तीन वर्षों से एडहॉक कमेटी से चल रहा था। अब बिहार बास्केटबॉल संघ द्वारा भागलपुर जिला के लिए स्थायी कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिला संघ का सचिव सौरव कुमार को बनाया गया है। वे इस खेल के लिए जिले में कई जिला और राज्यस्तरीय आयोजन करा चुके हैं। संघ का अध्यक्ष राजद के नेता डॉ. मृत्युंजय तिवारी को बनाया गया है। सौरव ने कहा कि जिले में इस खेल को लेकर जो भी कमियां है, उसे दूर करने के लिए संघ के माध्यम से प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...