मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर टीम का सेलेक्शन ट्रायल रविवार को शहर के गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर व सीनियर स्कूल परिसर में होगा। ट्रायल सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगा। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार ने दी। चैंपियनशिप 11 से 14 जून तक चलेगी। जिला एथलेटिक्स सेलेक्शन ट्रायल आज मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 91वीं बिहार एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर टीम का सेलेक्शन ट्रायल रविवार को एलएस कॉलेज खेल मैदान में होगा। मुजफ्फरपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रमोद राम ने बताया कि रविवार को सुबह सात बजे सेलेक्शन ट्रायल शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...