पिथौरागढ़, नवम्बर 19 -- पिथौरागढ़। जिला बाल कल्याण समिति की ओर से नशा व बाल विवाह की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण खाती ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी को देखने हुए अभियान चलाया जाएगा। वर्तमान समय में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसकों लेकर बाल कल्याण समिति व एएचटीयू की संयुक्त टीम अन्तरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों में जाकर भी आमजन व बच्चों को जागरूक करेगी। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...