किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समाहरणालय परिसर में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति किशनगंज की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक में सुरक्षित स्थान किशनगंज, सभी थानों में चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर, जिला बाल कल्याण समिति, बाल श्रम से मुक्त कराए बच्चों के सीएलटीएस कार्ड निर्माण की अद्यतन स्थिति की चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन से संबंधित अद्यतन स्थिति, सुरक्षित स्थान किशनगंज में आवासित बच्चों के नियोजन एवं प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में ट्रासजेंडर, प्रायोजक देखभाल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि की भी समीक्ष...