प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दीवानी परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रताप सिंह की जयंती जिला बार के सभागार में सोमवार को मनाई गई। अधिवक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी हवलदार सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह गौतम, पूर्व अध्यक्ष महीप सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय, सूर्यकांत मिश्र, हरिनाम सिंह, जवाहरलाल द्विवेदी, किरण बाला सिंह, रामचंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, देवेंद्र विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...