बदायूं, अगस्त 9 -- बदायूं। जिला बार एसोसिएशन पुस्तकालय सचिव विश्वनाथ मौर्य अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि इस समय बार में जो घटनाक्रम चल रहा है। उसमें जिला बार विकास नहीं होगा। कहा, उनके द्वारा पूर्व में लाइब्रेरी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन उस पत्र पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। पुस्तकालय किसी भी संस्थान की अमूल्य पूंजी होती है। जिसका स्थान जिला बार एसोसिएशन जैसी अधिवक्ताओं की गरिमा पूर्ण संस्था में और अधिक बढ़ जाता है। जिला बार एसोसिएशन में वर्तमान समय में खड़े व्यवधानों से विकास कार्य एवं लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है। इसी कारण से वे अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...