रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर के 2025-26 कार्यकाल के लिए चुनावी अधिसूचना जारी हो गई है। 18 अगस्त को चुनाव के मतदात होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता नवीन चंद्र ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। नामांकन पत्र एक से चार अगस्त तक लिए जाएंगे, जांच पांच अगस्त को होगी और प्रत्याशी सूची छह अगस्त को जारी की जाएगी। प्रत्याशियों का सभा में संबोधन 11 अगस्त को होगा। मतदान 18 अगस्त को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक और 19 अगस्त को जिला बार सभागार मतगणना और परिणामों की घोषणा होगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित कुल 8 पदों पर चुनाव होंगे। सभी पदों के लिए न्यूनतम अधिवक्ता अनुभव और नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...