रुद्रपुर, जून 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराने की मांग को लेकर जिला बार से जुड़े अधिवक्ताओं का धरना बुधवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने दस जुलाई तक चुनाव कराने की मांग की है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने दोपहर में जिला न्यायालय परिसर में धरना दिया। सभा में अधिवक्ताओं ने कहा जिला बार एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के संविधान के अनुसार, जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का है। कहा कि जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। कहा कि अभी तक कार्यकारिणी ने न तो वार्षिक बैठक बुलाई है और न चुनाव अधिकारी नियुक्त हो पाया है। मांग की है कि 15 जून तक वार्षिक सदन की बैठक कराई जाए और चुनाव अधिकारी नियुक्त हो। 30 जून तक चुन...