मधुबनी, अगस्त 5 -- मधुबनी । जिला बार एसोसिएशन के नई कमेटी का सोमवार को गठन हो गया। प्रधान जिला जज अनामिका टी की मौजूदगी में निर्वाचित पदाधिकारी सुधीर प्रसाद राय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव झा, महासचिव शिवनाथ चौधरी, संयुक्त सचिव साकेत कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया। मौके पर प्रधान जिला ने कहा कि बार और बेंच में समन्वय से न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी। मुकदमा का तेजी से निपटारा होगा। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश निशांत कुमार प्रियदर्शी, सीजीएम प्रमोद कुमार महथा, सबजज तेज कुमार प्रसाद, मुंसिफ पीके चौरसिया ने भी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी। संगठन के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ झा की अध्यक्षता तथा में आयोजित समारोह में संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश झा, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार, सहायक सचिव गणेश कुमार यादव, अंके...