बागपत, नवम्बर 3 -- जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार यानि आज मतदान होगा। सोमवार को चुनाव कमेटी ने मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली। बताया कि सुबह 10 बजे मतदान शुरू होगा। इस दौरान मतदाता अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि मतदान के बाद छह नवंबर को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतदान पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच संपन्न होगा। इस बार अध्यक्ष समेत कई पदों पर सीधी टक्कर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...