वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी। लंका पुलिस ने जिला बदर अपराधी योगेश्वर सिंह राजभर को शनिवार को रमना-मलहिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि योगेश्वर को पुलिस आयुक्त की कोर्ट से जिला बदर का आदेश है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को सूचना मिली कि वह पुलिस और पड़ोसियों से छिपकर अपने घर पर रहता है। प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...