मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- जिला बदर किया गया युवक छुपकर घर पर ही रह रहा था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया है। न्यायालय द्वारा अश्वनी उर्फ भीम पुत्र सहेन्द्र उर्फ सहन्दर उर्फ स्वंयवर निवासी गांव उमरपुर को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था। आरोपी को जिला बदर के सम्बन्ध मे नोटिस भी तामील कराया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर अश्वनी उर्फ भीम जो छुपकर अपने मकान में ही रह रहा था और अब कहीं जाने की फिराक में मदीनपुर से उमरपुर जाने वाले मार्ग पर खड़ा है। पुलिस ने अश्वनी उर्फ भीम को नाजायज चाकू से साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...